Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
नेक्सजू मोबिलिटी ने लॉन्च की ई साइकिल - Sabguru News
होम Business Auto Mobile नेक्सजू मोबिलिटी ने लॉन्च की ई साइकिल

नेक्सजू मोबिलिटी ने लॉन्च की ई साइकिल

0
नेक्सजू मोबिलिटी ने लॉन्च की ई साइकिल
Nexzu Mobility launches e-cycle
Nexzu Mobility launches e-cycle
Nexzu Mobility launches e-cycle

नई दिल्ली। सस्टेनेबल मोबिलिटी प्रदाता नेक्सज़ू मोबिलिटी ने अपने ईवी के पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नई साइकिल रोम्पस प्लस लांच करने की घोषणा की है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह एक इनोवेटिव 3-स्पीड ईवी है, जिसका इस्तेमाल स्कूटर या साइकिल के रूप में किया जा सकता है। इसमें 36 वोल्ट का बीएलडीसी मोटर लगा है। इसमें इन फ्रेम 36 वोल्ट, 5.2 एएच लिथियम आयन बैटरी है । यह महज 2.5 से 3 घंटे में फुल चार्ज होती है । 25 किमी प्रति घंटे की गति और ऑटो कटऑफ फीचर के साथ, यह ईवी थ्रोटल मोड पर 25 किमी की रेंज और इको पेडेलक मोड पर 35 किमी की सवारी प्रदान करती है। इसकी कीमत 31,983 रुपए है। मोटर और बैटरी भी ब्रांड की फिलोसॉफी के हिसाब से बनी है और 18 महीने की वारंटी मिलती है।

कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी ( सीओओ ) राहुल शोणक ने कहा, “रोम्पस प्लस नेक्सज़ू के शहरी मोबिलिटी को और अधिक रोमांचक, स्वच्छ और मजेदार बनाने के विजन पर आगे बढ़ती है। हमारी रिसर्च और डेवलपमेंट टीम ने सबसे कुशल इलेक्ट्रिक पावरट्रेन और कुशल बैटरी को विकसित करने और उन्हें साथ लाने का शानदार काम किया है जो ग्राहकों को लंबी राइड के विकल्प प्रदान करता है। अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के साथ निर्मित और चाकन (पुणे) स्थित हमारी अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा से इसे पेश किया गया है। यह टिकाऊ वाहन भारत में बेस्ट इलेक्ट्रिक सुपरसाइकिल से कम नहीं है। हमें अपनी नवीनतम पेशकश लॉन्च करने पर गर्व है, जो हमें स्वदेशी, आत्मनिर्भर ब्रांड बनने के हमारे लक्ष्य के करीब लाती है। एक लक्ष्य जिसके लिए हम अपने भविष्य की प्रोडक्ट ऑफरिंग पर काम करना जारी रखेंगे।