Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
25 हजार अमरीकी डालर में बिका 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के हस्ताक्षर वाला बल्ला - Sabguru News
होम Breaking 25 हजार अमरीकी डालर में बिका 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के हस्ताक्षर वाला बल्ला

25 हजार अमरीकी डालर में बिका 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के हस्ताक्षर वाला बल्ला

0
25 हजार अमरीकी डालर में बिका 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के हस्ताक्षर वाला बल्ला

दुबई। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली 2011 वनडे विश्व कप विजेता भारतीय टीम के हस्ताक्षर वाला बल्ला 25 हजार अमरीकी डॉलर यानी 18 लाख 76 हजार रुपए का बिका है।

रेवस्पोर्ट्स और फैनेटिक स्पोर्ट्स के सहयोग से क्रिकफ्लिक्स द्वारा शनिवार को दुबई में आयोजित दुनिया की पहली प्रामाणिक क्रिकेट ऑगमेंटेड रियलिटी नॉन-फंगिबल टोकन (एनएफटी) नीलामी में धोनी की अगुवाई वाली 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम द्वारा हस्ताक्षरित बल्ले और डेविड वार्नर के नेतृत्व वाली 2016 की आईपीएल विजेता सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा हस्ताक्षरित जर्सी के डिजिटल अधिकारों के लिए भारी बोली लगाई गई।

भारतीय टीम द्वारा हस्ताक्षरित बल्ला जहां 25 हजार अमरीकी डॉलर का बिका, वहीं आईपीएल विजेता टीम की हस्ताक्षरित जर्सी के लिए 30 हजार अमरीकी डाॅलर यानी 22 लाख 51 हजार 200 रुपए की उच्चतम बोली मिली।

इसके अलावा भारत के क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर द्वारा हस्ताक्षरित उनकी सेवानिवृत्ति टेस्ट जर्सी मुंबई के उत्साही प्रशंसक अमल खान ने 40 हजार अमरीकी डाॅलर (30,01,600 रुपए) की बोली लगाई।

क्रिकफ्लिक्स के सह-संस्थापक अनवर हुसैन ने इस बारे में कहा कि क्रिकेट एनएफटी एआर मार्केट स्टोर नीलामी एक 100 प्रतिशत रिकॉर्ड तोड़ने वाली सफलता थी जिसमें सभी 23 वस्तुओं की बिक्री की गई। संपूर्ण सामग्री 335,950 अमरीकी डॉलर यानी लगभग 2.5 करोड़ रुपए में बेचा गया।

क्रिकफ्लिक्स ने पहले ही दुनिया के लगभग 960 से अधिक दुर्लभ एवं यादगार क्रिकेट सामग्रियों को डिजिटल रूप में अपने कब्जे में कर लिया है और भविष्य की पीढ़ियों के लिए उन्हें ब्लॉकचैन में संरक्षित करना शुरू कर दिया है।

1932 में भारत के पहले इंग्लैंड दौरे की ट्रॉफी और टीम ऑटोग्राफ सहित विश्व क्रिकेट की 23 दुर्लभ कलाकृतियों के एक विशेष संग्रह को क्रमशः 14,500 अमरीकी डॉलर (10,88,080 रुपए) और 14,000 अमरीकी डॉलर (10,50,560 रुपए) में बेचा गया।

इसके अलावा 1983 विश्व कप विजेता टीम के लिए लीजेंड गायक लता मंगेशकर के संगीत कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग 21,000 अमरीकी डॉलर (15,75,840 रुपए) में खरीदी गई, जबकि बालासाहेब ठाकरे के कार्टून और 1952 में भारत के पहले पाकिस्तान दौरे के ऑटोग्राफ को 15,000 अमरीकी डॉलर (11,25,600 रुपए) में खरीदा गया।

फैनैटिक स्पोर्ट्स के संस्थापक एवं सीईओ राघव गुप्ता ने एक बयान में कहा कि क्रिकफ्लिक्स, रेवस्पोर्ट्स और फैनेटिक स्पोर्ट्स के बीच यह सहयोग एक गेम-चेंजर है। यह भविष्य की एनएफटी नीलामियों में एक नया मानक सेट करेगा।