Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
NHM's recruitment on 885 posts in Rajasthan || NHM की निकली भर्ती
होम Career राजस्थान में 885 पदों पर NHM की निकली भर्ती

राजस्थान में 885 पदों पर NHM की निकली भर्ती

0
राजस्थान में 885 पदों पर NHM की निकली भर्ती
NHM recruitment on 885 posts in Rajasthan
NHM recruitment on 885 posts in Rajasthan
NHM recruitment on 885 posts in Rajasthan

SABGURU NEWS | राजस्थान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राजस्थान ने चिकित्सा अधिकारी, लैब तकनीशियन समेत विभिन्न पदों आवेदन मागें है। इन्होने कुल 885 आवेदन पत्र मांगे हैं। उम्मीदवारो को इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आरक्षण से जुड़े सभी लाभ केवल राज्य के मूल निवासियों को ही प्राप्त होगा।

अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में माने जाएंगे और वे इसी श्रेणी में इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। इन पदों को अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 निर्धारित की गई है। पद, योग्यता और आवेदन की विस्तृत जानकारी के लिए आगे पढ़ें….

1- डिस्ट्रिक्ट फाइनेंस कम लॉजिस्टिक कंसल्टेंट, पद : 13

योग्यता : सीए/आईसीडब्ल्यूए/सीएफए/एमबीए अथवा 60 प्रतिशत अंकों के साथ एमकॉम होना चाहिए।
आयुसीमा : अधिकतम आयु 45 वर्ष हो।
वेतनमान : 30,000 रुपये प्रतिमाह।

2- डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, पद : 26
योग्यता : बीडीएस/बीएएमएस/बीएचएमएस/बीयूएमएस के साथ हेल्थ मैनेजमेंट/हॉस्पीटल मैनेजमेंट/हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएट हो।
आयुसीमा : अधिकतम आयु 45 वर्ष हो।
वेतनमान : 30,000 रुपये प्रतिमाह।

3- डेंटल हाइजिनिस्ट, पद : 10
योग्यता : डेंटल सर्जरी में बैचलर डिग्री (बीडीएस) अथवा साइंस विषय से 12वीं के साथ डेंटल टक्नीशियन/डेंटल हाइजीनिस्ट/डेंटल मैकेनिक कोर्स किया हो।
आयुसीमा : अधिकतम आयु 45 वर्ष हो।
वेतनमान : 20,000 रुपये प्रतिमाह।

4- ऑप्थेल्मिक सर्जन, पद : 10
योग्यता : एमबीबीएस के साथ ऑप्थाल्मोलॉजी में एसएस/एमडी होना चाहिए।
आयुसीमा : अधिकतम आयु 45 वर्ष हो।
वेतनमान : 80,000 रुपये प्रतिमाह।

5- दक्षता मेंटर, पद : 14
योग्यता : एमबीबीएस/बीएएमएस (आयुर्वेद)/बीएचएमएस (होम्योपैथी) अथवा नर्सिंग में एमएससी हो।
आयुसीमा : अधिकतम आयु 45 वर्ष हो।
वेतनमान : 30,000 रुपये प्रतिमाह।

6- वेक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर, पद : 44
योग्यता : मास्टर इन सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू) अथवा रूरल डेवलपमेंट/रूरल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
आयुसीमा : अधिकतम आयु 45 वर्ष हो।
वेतनमान : 24,500 रुपये प्रतिमाह।

7- मेडिकल ऑफिसर, पद : 278 (महिला-219, पुरुष-59)
योग्यता : बीएएमस/बीएचएमएस/बीयूएमएस होना चाहिए।
आयुसीमा : अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।
वेतनमान: 16,800 रुपये प्रतिमाह।

आवेदन प्रक्रिया :
1- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विभाग की वेबसाइट   https://www.rajswasthya.nic.in/ पर लॉगइन करें। 2- होमपेज पर Detail Advertisement for Various Medical-Para Medical & Managerial-Supervisory Contractual Positions लिंक पर क्लिक करें।
3- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे पढ़ें और अपनी योग्यता जांचें।
4- अब दिये गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र को खोलें और उसे भरकर तय तिथि से पहले सब्मिट कर दें।