नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक आश्रय गृह से पांच उज्बेक महिलाओं के लापता होने की खबर पर दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किए हैं। आयोग ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
आयोग ने अगस्त में दिल्ली पुलिस द्वारा यौन तस्करी के रैकेट से छुड़ाई गई सात उज़्बेक महिलाओं में से पांच के पिछले सप्ताह द्वारका के एक आश्रय गृह से लापता होने की मीडिया रिपोर्टों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए आश्रय गृह के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट के साथ मामले में विस्तृत रिपोर्ट के लिए मुख्य सचिव को एक नोटिस जारी किया।
बयान में कहा गया है कि जांच की स्थिति, लापता उज़्बेक महिलाओं की बरामदगी और दिल्ली और आसपास के स्थानों में चल रहे सेक्स रैकेट के साजिशकर्ताओं का पता लगाने में प्रगति, गिरफ्तारी की स्थिति के बारे में पुलिस आयुक्त से एक रिपोर्ट भी मांगी गई है।