नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राजस्थान के बीकानेर जिले में दो पुलिसकर्मियों सहित तीन व्यक्तियों द्वारा एक दलित महिला के साथ कथित सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में राज्य सरकार और पुलिस को नोटिस जारी किये हैं।
आयोग ने इस मामले से संबंधित मीडिया रिपोर्टों का स्वत संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में विस्तार से रिपोर्ट देने को कहा है। आयोग ने रिपोर्ट में इस मामले में की जा रही जांज की प्रगति, लोक सेवकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही और तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देने को कहा है।
आयोग ने सरकार से यह बताने के लिए भी कहा है कि पीड़ित केे परिवार को राज्य सरकार की ओर से क्या सहायता दी गयी है। आयोग का मानना है कि यदि मीडिया में आयी रिपोर्ट सही है तो इस मामले में उन्हीं लोगों द्वारा पीड़ित के मानवाधिकारों का उल्लंघन किया गया है जो नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।