नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए लगातार चौथी बार संयुक्त राष्ट्र का का ‘ए’ मान्यता प्रमाण पत्र बरकरार रखा है। यह प्रमाण पत्र पांच साल के लिए दिया जाता है।
आयोग के प्रवक्ता जैमिनी कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश एचएल दत्तू को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र की संस्था ग्लोबल एलायंस ऑफ नेशनल ह्यूमन राइट्स इन्सटीट्यूशन (गनरी)की ओर से यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। यह प्रमाण पत्र केवल उन्हीं मानवाधिकार आयोगों को दिया जाता है जो संयुक्त राष्ट्र के पेरिस सिद्धांतों को पूरी तरह पालन करते हैं।