अहमदाबाद। राष्ट्रीय जांच एजेन्सी ने गुजरात के गोधरा शहर से पाकिस्तान के लिए कथित तौर पर जासूसी करने वाले एक गिरोह के सदस्य को गिरफ़्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विशखापत्तनम नौसेना जासूसी कांड से जुड़े इमरान गीतेली (37) को गोधरा के पोल बाज़ार के वाली फलिया स्थित उसके आवास से एनआइए की टीम ने कल रात पकड़ा।
ऑटो रिक्शा चलाने वाला इमरान पांच से छह बार पाकिस्तान गया था और बाद में वहां की कुख्यात ख़ुफ़िया एजेन्सी आइएसआइ के लिए जासूसी करने लगा था।
ज्ञातव्य है कि नौसेना में जासूसी संबंधी मामले में इस साल जून में एनआइए ने हैदराबाद की विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया था। गीतेली के घर से कुछ डिजिटल उपकरण और दस्तावेज़ भी बरामद किए जाने की बात कही जा रही है।
ज्ञातव्य है कि एनआइए ने पिछले दिनो गुजरात के ही कच्छ ज़िले से सेना की जासूसी सम्बंधी एक अन्य मामले में भी आइएसआइ के एक अन्य एजेंट को पकड़ा था।