Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एनआईए ने त्रिची विशेष शिविर के 9 लोगों को गिरफ्तार किया - Sabguru News
होम Breaking एनआईए ने त्रिची विशेष शिविर के 9 लोगों को गिरफ्तार किया

एनआईए ने त्रिची विशेष शिविर के 9 लोगों को गिरफ्तार किया

0
एनआईए ने त्रिची विशेष शिविर के 9 लोगों को गिरफ्तार किया

चेन्नई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अवैध मादक पदार्थों और हथियारों के व्यापार के मामले में त्रिची विशेष शिविर के नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने मंगलवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक धर्मराजन के नेतृत्व में केरल की 10 सदस्यीय एनआईए टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया। इस विशेष शिविर में विदेशी नागरिक रहते हैं जिनमें से अधिकांश श्रीलंकाई तमिल हैं और उनपर विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार किए गए 9 लोगों में से पांच श्रीलंकाई तमिल हैं जबकि चार सिंहली हैं। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच चेन्नई की विशेष अदालत, पूनमल्ली लाया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सी गुणशेखरन उर्फ गुना, पुष्पराजा, मोहम्मद अस्मिन, अलाहप्पेरुमोगा सुनील गामिनी फांसिया उर्फ ​​सुनील गामिनी, स्टेनली केनेडी फर्नांडा उर्फ ​​किसान, लादिया चंद्रसेना, धानुका रोशन, वेल्ला सुरंका उर्फ ​​गमगे सुरंका प्रदीप और थिलिपन उर्फ ​​दिलीपन गिरफ्तारों में शामिल हैं।

एनआईए ने ट्वीट किया कि कल नौ लोगों की गिरफ्तारी इस वर्ष जुलाई में हुई छापेमारी का फॉलो अप हैं, जिसमें कई मोबाइल फोन और अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई थी।

ह मामला सी गुणशेखरन उर्फ ​​गुना और पुष्पराजा उर्फ ​​पुकुट्टी कन्ना द्वारा नियंत्रित एक श्रीलंकाई ड्रग माफिया से संबंधित है, जिसका सहयोगी पाकिस्तान स्थित मादक पदार्थों और हथियारों का आपूर्तिकर्ता हाजी सलीम है, जो भारत और श्रीलंका में प्रतिबंधित लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम (लिट्टे) का पुनरुत्थान करने के लिए अवैध मादक पदार्थों और हथियारों का काम कर रहा है।

एनआईए ने 08 जुलाई 2022 को इस मामले की स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था। एनआईए ने कहा कि मामले में आगे की जांच चल रही है।