नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारी के खिलाफ दर्ज मामले में आरोप पत्र दाखिल कर दिया।
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारी मुहम्मद परवेज पर आरोप है कि वह सीमा पार बैठे अपने आकाओं के आदेश पर तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर भारतीय सेना की महिला अधिकारी को ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहा था।
सूत्रों ने कहा कि आरोपी की पहचान दिल्ली के चांदनी महल के निवासी मुहम्मद परवेज के रूप में की गयी है। आरोपी ने छेड़छाड़ की हुई अश्लील वाट्सएप तस्वीरें और संदेश मोबाइल और फेसबुक आईडी के जरिये हासिल किए थे।
इसके अलावा शिकायतकर्ता को धमकी दी कि वह इसको इंटरनेट पर डाल देगा। इससे सैन्य अधिकारी के सम्मान को हानि पहुंची और वह मानसिक प्रताड़ना का शिकार हुई।