गुवाहाटी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के कई ठिकानों पर छापा मारा है।
एनआईए के अधिकारी की गतिविधियों, जिसमें युवाओं को प्रतिबंधित संगठन में भर्ती करना शामिल है को लेकर राज्य के सात जिलों में 16 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।
एनआईए ने बताया कि कि कार्रवाई म्यांमार में प्रशिक्षण शिविरों के लिए पैसे की जबरन वसूली और युवाओं को कट्टर बनाने के आरोपों के बाद भी की गई।
तलाशी में कामरूप, नलबाड़ी, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, सादिया, चराईदेव और सिबासागर में गोला-बारूद और आपत्तिजनक दस्तावेज और साहित्य जब्त किया गया।