श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी फंडिंग मामले में कश्मीर के बारामुला जिले में कई ठिकानों पर छापेमारी की जिसमें एक आदमी को गिरफ्तार कर लिया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाट्टन में निल्लाह पलपोरा को पूरी तरह से सील कर दिया गया और क्षेत्र में शनिवार सुबह से ही सुरक्षा बलों की तैनात की गयी थी।
उन्होंने कहा, इसके बाद एनआईए की एक टीम ने सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (MES) के एक पूर्व कर्मचारी गुलाम मोहम्मद मीर के घर पर छापा मारा।
उन्होंने कहा कि छापेमारी के बाद एनआईए की टीम ने मीर के बेटे मोहम्मद अशरफ को आतंकी फंडिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसी मुगलपोरा सालूसा सहित बारामुला के अन्य इलाकों में छापेमारी कर रही है।
एनआईए और प्रवर्तन विभाग (ED) ने अब तक घाटी में दो दर्जन से अधिक अलगाववादी नेताओं और व्यापारियों को आतंकी फंडिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसियों ने घाटी के कई मीडियाकर्मियों से भी पूछताछ की है।