नई दिल्ली। कंप्यूटर ऐडेड ड्राफ्ट एंड डिजाइनिंग (कैड) के छात्रों के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) गुरुवार को एक सॉफ्टवेयर और ई-बुक लॉन्च करेगा।
एनआईसी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के साथ मिलकर कोलैबकैड नाम से यह सॉफ्टवेयर विकसित किया है। इससे इंजीनियरिंग ग्राफिक्स पाठ्यक्रम के छात्रों और अध्यापकों को लाभ होगा। वे इसकी मदद से 2डी ड्राफ्टिंग और 3डी डिजानिंग कर सकेंगे। सीबीएसई ग्यारवीं और बारहवीं कक्षा के अपने छात्रों के लिए इस सॉफ्टवेयर को पाठ्यक्रम में शामिल करेगा।
एनआईसी, सीबीएसई और अटल इनोवेशन मिशन मिलकर कोलैबकैड 3डी मॉडलिंग पर एक ई-बुक भी जारी करेगा जो कोलैबकैड सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल में मददगार होगा।