न्यूयॉर्क। ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस पर यूएस ओपन क्वार्टरफाइनल में कारेन खचानोव से हारने के बाद रैकेट तोड़ने के लिए 14000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।
खचानोव ने बुधवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल में किर्गियोस को 7-5, 4-6, 7-5 6-7(3) 6-4 से मात दी थी। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने हार के बाद झुंझलाकर दो रैकेट आर्थर ऐश स्टेडियम में पटककर तोड़ दिए थे।
यह जुर्माना इस साल टूर्नामेंट में लगाया गया सबसे बड़ा जुर्माना है और न्यूयॉर्क में अपने इन पांच अपराधों के लिए किर्गियोस पर कुल 32,500 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। किर्गियोस पर लगा यह जुर्माना यूएस ओपन में उनके द्वारा कमाए गए 4,73,200 डॉलर से काटा जाएगा।
फ्लशिंग मीडोज में 16वें राउंड में दुनिया के नंबर एक दानिल मेदवेदेव को हराने वाले किर्गियोस ने क्वार्टरफाइनल की शिकस्त के बाद कहा कि न्यूयॉर्क में उनके सभी प्रयास बेकार हो गए।उन्होंने कहा कि ग्रैंड स्लैम में लोगों को सिर्फ यही याद रहता है कि आप जीते हैं या हारे हैं। मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अभी इस इवेंट में विफल हो गया हूं।