मैक्सिको सिटी । वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने देश में वर्तमान राजनीतिक संकट के बावजूद उसे शक्तिशाली राष्ट्र बनाने का वादा किया है।
मादुरो ने बुधवार को अपने पेरिस्कोप चैनल पर कहा, ‘चाहे बारिश हो, आंधी-तूफान या बिजली गिरे लेकिन वेनेजुएला इस क्षेत्र की आर्थिक शक्ति बनेगा।’ राष्ट्रपति ने कहा कि दक्षिण पंथी बल ऐसा नहीं होने देना चाहते हैं। मादुरो ने कहा, ‘वे लोग जानते हैं कि वेनेजुएला विकास की ओर अग्रसर है और उसे दबाना चाहते हैं ताकि यह लैटिन अमेरिकी के सबसे शक्तिशाली देशों में शामिल न हो जाये।’
मादुरो ने वेनेजुएला की आर्थिक, औद्योगिक और प्रौद्योगिकीय स्वतंत्रता सुनिश्चित करने की बात भी कही। दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र वेनेजुएला सालों से आर्थिक संकट से जूझ रहा है। विपक्षी नेता जुआन गुआइदो के स्वयं के अंतरिम राष्ट्रपति घोषित करने और अमेरिका समेत कई राष्ट्रों के उन्हें समर्थन करने के बाद पिछले कुछ हफ्तों में राजनीतिक उठापटक के कारण संकट और भी गहरा गया है। मादुरो काे चीन, रूस और अन्य राष्ट्रों का समर्थन प्राप्त है, इन राष्ट्रों ने श्री गुआइदो को अमेरिका की ‘कठपुतली’ करार दिया है।