काराकास । वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कहा है कि वह 2025 में अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे।
मादुरो ने गुरुवार को कहा, “मैं नागरिक समाज और सेना के समर्थन से 2025 तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करूंगा।” इसके साथ ही उन्होंने नये भ्रष्टाचार रोधी सुधार की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, “मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में इस सुधार को लागू करने के लिए आप लोगों से समर्थन मांग रहा हूं ताकि नए अपराधों और नए दंडों के निर्धारण और भ्रष्टाचार समेत सभी अपराधों के लिए दंड-व्यवस्था को सख्त किया जा सके।”
उल्लेखनीय है कि वेनेजुएला में राजनीतिक संकट जारी है। विपक्ष के प्रभुत्व वाली नेशनल असेंबली ने मंगलवार को राष्ट्रपति को हटाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी और विपक्ष के नेता जुआन गुएडो ने बुधवार को एक जनसभा में स्वयं को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया।
इस बीच अमेरिका, अर्जेंटीना, ब्राजिल, कनाडा, चिली और कोलंबिया सहित कई देशों ने श्री गुएडो को वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर स्वीकार कर लिया है।