Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
निफ्टी लगातार तीसरे दिन टूटा, सेंसेक्स मजबूत - Sabguru News
होम Business निफ्टी लगातार तीसरे दिन टूटा, सेंसेक्स मजबूत

निफ्टी लगातार तीसरे दिन टूटा, सेंसेक्स मजबूत

0
निफ्टी लगातार तीसरे दिन टूटा, सेंसेक्स मजबूत

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में आज दिन भर उतार-चढ़ाव देखा गया और कारोबार की समाप्ति पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही जबकि बीएसई का सेंसेक्स बढ़त में बंद हुआ।

दिग्गज कंपनियों के दम पर सेंसेक्स 41.75 अंक यानी 0.09 फीसदी की मजबूती के साथ 48,732.55 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 18.70 अंक यानी 0.13 प्रतिशत लुढ़ककर 14,677.80 अंक पर रहा।

कमजोर निवेश धारणा के बीच मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांकों में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप 1.14 प्रतिशत टूटकर 20,507.79 अंक पर और स्मॉलकैप 1.18 फीसदी उतरकर 22,200.54 अंक पर बंद हुआ।

एशियन पेंट्स, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों ने सेंसेक्स की तेजी में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। अच्छे तिमाही परिणाम के दम पर एशियन पेंट्स का शेयर 8.51 प्रतिशत चढ़ा।

आईटीसी में 4.45 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.22 प्रतिशत की तेजी रही। नेस्ले इंडिया का शेयर 2.78 फीसदी, एलएंडटी का 2.21 फीसदी और हिंदुस्तान यूनिलिवर का 2.01 फीसदी की बढ़त में बंद हुआ। पावरग्रिड का शेयर भी 1.33 प्रतिशत उछला।

सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयर टूट गये। इंडसइंड बैंक में सबसे अधिक 2.82 प्रतिशत की गिरावट रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 2.45 प्रतिशत और डॉ. रेड्डीज लैब तथा भारतीय स्टेट बैंक के शेयर दो-दो प्रतिशत लुढ़क गये। एनटीपीसी, ओएनजीसी, सनफार्मा, टीसीएस, मारुति सुजुकी और टेक महिंद्रा के शेयर एक से दो प्रतिशत के बीच टूटे।

धातु एवं खनन क्षेत्र पर भारी दबाव से निफ्टी में कोल इंडिया, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर चार प्रतिशत से साढ़े चार प्रतिशत के बीच टूटे। रियलिटी, ऑटो, आईटी, टेक, बैंकिंग और फाइनेंस क्षेत्र में भी बिकवाली का जोर रहा।

विदेशों में अधिकतर शेयर बाजारों में तेजी रही। एशिया में जापान का निक्केई 2.32 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.77 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग 1.11 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी एक प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.62 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.51 प्रतिशत मजबूत हुआ।

सेंसेक्स 208.13 अंक की मजबूती में 48,898.93 अंक पर खुला, लेकिन तुरंत लाल निशान में चला गया और कभी उस स्तर तक वापस नहीं पहुंच सका। पूरे दिन बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। बीच कारोबार में एक समय यह 48,473.43 अंक तक उतर गया था। अंत में गत दिवस की तुलना में 0.09 प्रतिशत ऊपर 48,732.55 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 3,240 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,401 कंपनियों के शेयरों में तेजी और अन्य 1,689 में गिरावट रही जबकि शेष 150 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।

निफ्टी 52.90 अंक चढ़कर 14,749.40 अंक पर खुला। यह ऊपर 14,749.65 अंक और नीचे 14,591.90 अंक तक गया। अंत में गत दिवस की तुलना में 0.13 फीसदी टूटकर 14,677.80 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में से 15 कंपनियों में तेजी और अन्य 34 में गिरावट रही जबकि टाइटन का शेयर अपरिवर्तित बंद हुआ।