मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में मजबूत निवेश धारणा के बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज लगातार पांचवें दिन चढ़ता हुआ, नए शिखर पर बंद हुआ।
बैंकिंग, आईटी और ऑटो क्षेत्र की कंपनियों की अगुवाई में निफ्टी 36.40 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,337.85 अंक पर बंद हुआ, जो इसका अब तक का उच्चतम स्तर है। इससे पहले 15 फरवरी को यह रिकॉर्ड 15,314.17 अंक पर बंद हुआ था।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स भी लगातार दूसरे दिन मजबूत हुआ और 97.70 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,115.22 अंक पर पहुंच गया जो 10 मार्च के बाद का उच्चतम स्तर है।
निफ्टी की कंपनियों में श्री सीमेंट का शेयर सबसे अधिक 4.12 प्रतिशत उछला। भारतीय स्टेट बैंक में 3.13 प्रतिशत, बजाज ऑटो में 2.22 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा बैंक में 2.08 प्रतिशत की तेजी रही।
कोविड-19 के सक्रिय मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार आ रही कमी से शेयर बाजार में निवेश धारणा मजबूत बनी हुई है। उममीद है कि राज्य सरकारों द्वारा संक्रमण रोकने के लिए लगाये गये प्रतिबंधों में जून की शुरुआत से ढील दी जा सकती है।
मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने ज्यादा विश्वास दिखाया। बीएसई का मिडकैप 0.54 प्रतिशत चढ़कर 21,687.47 अंक और स्मॉलकैप 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 23,591.49 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में स्टेट बैंक का शेयर 2.84 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक का 2.16 प्रतिशत और एक्सिस बैंक का 2.07 प्रतिशत मजबूत हुआ। बजाज ऑटो में 1.92 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.52 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया में 1.36 प्रतिशत, पावरग्रिड में 1.22 प्रतिशत और टेक महिंद्रा में 1.21 प्रतिशत की तेजी रही।
एचडीएफसी का शेयर 2.38 फीसदी, बजाज फाइनेंस का 1.53 फीसदी, ओएनजीसी का 1.28 फीसदी, भारती एयरटेल का 1.11 फीसदी और हिंदुस्तान यूनिलिवर का 1.08 फीसदी लुढ़क गया।
एशिया में चीन का शंघाई कंपोजिट 0.43 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि जापान का निक्केई 0.33 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.18 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.09 प्रतिशत टूट गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.30 फीसदी और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.12 प्रतिशत फिसल गया।
सेंसेक्स 111.28 अंक की मजबूती के साथ 51,128.80 अंक पर खुला। दिन भर इसमें उतार-चढ़ाव रहा। यह नीचे 50,891.66 अंक और ऊपर 51,282.90 अंक तक गया। अंत में गत दिवस की तुलना में 0.19 प्रतिशत चढ़कर 51,115.22 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में कुल 3,273 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,753 कंपनियों के शेयरों में तेजी और अन्य 1,379 में गिरावट रही जबकि शेष 141 कंपनियों के शेयर अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।
निफ्टी भी 22.50 अंक चढ़कर 15,323.95 अंक पर खुला। इसका दिवस का निचला स्तर 15,272.50 अंक और उच्चतम स्तर 15,384.55 अंक रहा। अंत में गत दिवस की तुलना में 0.24 फीसदी ऊपर 15,337.85 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 34 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और शेष 16 के लाल निशान में रहे।