आबुजा। नाइजीरिया के उत्तरी क्षेत्र में विद्रोही संगठन बोको हराम के साथ संघर्ष में 13 सैनिक समेत दो पुलिसकर्मी मारे गए।
सेना की ओर से बुधवार को जारी बयान के अनुसार उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के दामातुरू-मैदुगुरी रोड पर सोमवार की देर रात संघर्ष हुआ।
सेना के प्रवक्ता ओनयेमा नवाचुकवू ने बताया कि उत्तर-पूर्वी राज्य योबो के दामातुरु के कुकारेटा इलाके में बोको हराम ने उसी दिन दूसरी बार सैनिकों के ठिकाने पर हमला किया और इस दौरान हुए संघर्ष में एक सैनिक घायल हो गया।
नवाचुकवू ने कहा कि सैन्य ठिकाने पर गई गोलीबारी में बोको हराम के कई सदस्य मारे गए।
सेना ने पिछले महीने कहा था कि उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में सैन्य ठिकाने पर किए गए हमले में बोको हराम ने अत्याधुनिक हथियारों और ड्रोन का इस्तेमाल किया था।