अबुजा। नाइजीरिया के उत्तरपश्चिमी प्रांत जामफारा में कुछ हथियारबंद लोगों ने एक गांव पर हमला कर दिया जिसमें 23 ग्रामीणों की मौत हो गई।
जामफारा पुलिस के प्रवक्ता मोहम्मद शेहू ने बुधवार को इस हत्याकांड की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार को हुए इस हमले में कौरा-नमोदा क्षेत्र के टुंगा और कबाजे के ग्रामवासी गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं।
शेहू ने कहा कि इस समय प्रभावित क्षेत्र में शांति बहाल कर दी गई है और पुलिस की एक गश्ती टीम के अलावा सेना तथा वायु सेना प्रभावित क्षेत्र की निगरानी कर रही है।
एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने शिन्हुआ को बताया कि 100 से अधिक मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद लोगों ने गांव में उस समय धावा बोल दिया जब ग्रामीण लोग अपने खेतों में काम कर रहे थे। गांव वालों की हत्या करने का कारण पता नहीं चला है और न ही हमले की जिम्मेदारी किसी समूह ने ली है।
जामफारा, पड़ोसी राज्य काडुना में हाल के महीनों में हथियारबंद समूहों ने सिलसिलेवार हमले किये हैं। क्षेत्र में बार-बार मवेशियों को ले जाने की घटनाएं और हथियारबंद दस्युओं की हमले की पुनरावृति हुई है।