लागोस। नाइजीरियाई वायु सेना (एनएएफ) ने बुधवार को कहा कि उन्होंने उत्तरपूर्वी नाइजीरियाई राज्य बोरनो में बोको हराम का शिविर तबाह किया है।
एनएएफ के प्रवक्ता इबिकुनले दरमोला ने कहा कि एनएएफ के इस अभियान में कई बोको हराम के लड़ाकू भी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान बोरनो के सामबिसा जंगल के इलाके नगोस्के में गत सोमवार को शुरु किया गया था।
ऑपरेशन एक एयर इंटरडक्शन ऑपरेशन था जो उत्तरपूर्व के भीतर चयनित स्थानों को आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट करने के साथ-साथ उनके सुरक्षित ठिकाने और कार्रवाई की स्वतंत्रता से वंचित करता है।
दरमोला के अनुसार एनएएफ बोको हराम के आतंकवादियों के खिलाफ लगातार सैन्य अभियान जारी रखेगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई करता रहेगा।
गौरतलब है कि नाइजीरिया का उत्तरपूर्व इलाका दशकों से बोको हराम की चपेट में रहा है और समूह के आतंकवादी इस इलाके में आतंक फैलाते रहे हैं। बोको हराम ने इस इलाके में सेना के ऊपर कई हमले किए हैं जिनमें सैकड़ों लोगों की जानें गयी हैं।