अबुजा। नाईजीरिया की राजधानी अबुजा में इस्लामिक मूवमेंट के नेता शेख इब्राहिम अल-ज़कज़ाकी और उनकी पत्नी की रिहाई के लिए प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों लोगों ने मंगलवार को पार्लियामेंट पर हमला कर दिया जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने तीन पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने एक सुरक्षा एजेंट से उसका राइफल छीनकर उसे गोली मार दी।
सुरक्षा सूत्रों ने बताया प्रदर्शनकारियों ने पार्लियामेंट के मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को काबू में कर लिया था। मुख्य द्वारा पर प्रदर्शकारियों की सुरक्षा बलों से झड़प हुई।
सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों काे चारों ओर से घेर लिया और देखते ही देखते वहां तबाही मचा दी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को पार्लियामेंट के बाहर पर तैनात किया गया।
पुलिस की कमान ने अबुजा में इस हिंसक झड़प पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया लेकिन उन्होनें अपने एक बयान में कहा है कि वह शीघ्र ही मीडिया से मुखातिब होंगे।