श्रीनगर । जम्मू कश्मीर में निकाय चुनाव के तीसरे चरण में शनिवार को पहले तीन घंटे में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में 35 प्रतिशत वोट पड़े और जम्मू के सांबा जिले में पहले दो घंटों में 16.4 प्रतिशत तथा बारामूला में 09.2 प्रतिशत मतदान हुआ। घाटी में मतदान की रफ्तार बहुत धीमी है।
आधिकारिक प्रवक्ता ने यूनीवार्ता को बताया कि किसी भी तरह की आतंकवादी और अप्रिय घटनाओं की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सुबह छह बजे से शुरू मतदान शाम चार बजे तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि पहले दो घंटे के दौरान श्रीनगर में मात्र 0.4 वोट पड़े जबकि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में 1.3 प्रतिशत मतदान हुआ। उत्तर कश्मीर के सीमांत शहर उरी में तीन घंटे के दौरान 35 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े। घाटी के अन्य इलाकों में मतदान की गति बहुत धीमी है। नेशनल कांफ्रेंस के पूर्व प्रवक्ता जुनैद आजिम मट्टू ने निदर्लीय उम्मीदवार के रूप में वोट डाले।