Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ईरान को फीफा विश्वकप में नाइकी ने नहीं दिये जूते
होम Sports Football ईरान को फीफा विश्वकप में नाइकी ने नहीं दिये जूते

ईरान को फीफा विश्वकप में नाइकी ने नहीं दिये जूते

0
ईरान को फीफा विश्वकप में नाइकी ने नहीं दिये जूते
ईरान को फीफा विश्वकप में नाइकी ने नहीं दिये जूते
ईरान को फीफा विश्वकप में नाइकी ने नहीं दिये जूते
ईरान को फीफा विश्वकप में नाइकी ने नहीं दिये जूते

मॉस्को | स्पोर्ट्स वीयर बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी तथा आधिकारिक प्रायोजक नाइकी ने ईरान पर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण गुरूवार से शुरू होने जा रहे फीफा विश्वकप के लिये उसकी राष्ट्रीय फुटबाल टीम को जूते ही उपलब्ध नहीं कराये हैं।

ईरान की फुटबाल टीम के मुख्य को कार्लाेस क्वीरोज़ ने कंपनी से इस हरकत के लिये माफी मांगने के लिये कहा है। हालांकि नाइकी ने अपने आधिकारिक बयान में साफ किया है कि ईरान पर प्रतिबंधों के चलते उसने ऐसा किया है। अमेरिकी कंपनी नाइकी ने कहा“ अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंध लगा रखे हैं और वह एक अमेरिकी कंपनी है ऐसे में वह ईरान की राष्ट्रीय फुटबाल टीम को फिलहाल जूतों आपूर्ति नहीं कर सकती है।”

क्वीरोज़ की टीम गुरूवार से रूस की मेजबानी में होने जा रहे विश्वकप के ग्रुप बी में शामिल है और शुक्रवार को मोरक्को के खिलाफ अपना ओपनिंग मैच खेलेगी। कोच ने कहा कि कंपनी का यह बयान गैर जरूरी है और ऐसे में अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ(फीफा) को उसकी मदद के लिये आगे आना चाहिये।

कोच ने कहा“ पूरी दुनिया अमेरिकी प्रतिबंधों के बारे में जानती है। लेकिन नाइकी का यह आखिरी बयान बहुत ही गैर वाजिब है। इस कंपनी को हमसे माफी मांगने के लिये आगे आना चाहिये क्योंकि 23 खिलाड़ियों के खिलाफ उसकी यह हरकत बहुत गलत है।”