नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन ने टर्की के इस्तांबुल में चल रही बोस्फोरस मुक्केबाजी प्रतियोगिता में मौजूदा विश्व चैंपियन पल्टसेवा एकातेरिना को हराकर 51 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता जरीन ने टूर्नामेंट के दूसरे दिन बड़ा उलटफेर करते हुए रूसी मुक्केबाज को 5-0 से करारी शिकस्त दी। जरीन को अब क्वार्टरफाइनल में दो बार की विश्व चैंपियन कजाखस्तान की मुक्केबाज कीजैबे नाज़िम से मुकाबला लड़ना होगा।
जरीन के अलावा 2013 के एशियाई चैंपियन शिवा थापा , सोनिया लाठर और प्रवीण ने अपने अपने मुकाबलों में जीत हासिल कर अंतिम आठ मुकाबलों में स्थान बना लिया।
असम के मुक्केबाज थापा ने कजाखस्तान के समगुलोव बाघतियोव को 3-2 से पराजित कर पुरुषों के 63 किग्रा वर्ग के अंतिम आठ में जगह बनायीं जबकि विश्व चैंपियनशिप की रजत विजेता लाठर (57) और परवीन (60) ने स्थानीय मुक्केबाजों ससुरमैनेली तुंगसेनाज़ और ओजयोल एसरा को 5-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनायी।
इस बीच दुर्योधन नेगी (69), बृजेश यादव (81) और कृष्ण शर्मा (+91) को शुरूआती दौर में ही हार का सामना करना पड़ा।