सूरजगांव। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में भीलवा डूंगरी के एक स्कूल में दूध पीने के बाद नौ बच्चे बीमार हो गए। इनमें से छह को सागवाड़ा अस्पताल भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल में कुल 133 बच्चों ने दूध पीया था, शेष बच्चों को कोई शिकायत नहीं हुई है, ऐसे में चिकित्सा विभाग प्रारंभिक रूप में भूखे पेट या अधिक मात्रा में दूध पीने से अम्लता बढ़ना मान रहा है।
विद्यालय में सुबह सरपंच, एसडीएमसी अध्यक्ष व सदस्यों की मौजूदगी में दूध योजना का शुभारंभ हुआ था जिसमें अतिथियों सहित 133 बच्चों ने दूध पीया। दोपहर में कुछ बच्चों को उल्टियां होने पर अभिभावकों ने संस्था प्रधान को सूचना देकर रोष जताया।
इसके बाद चिकित्सा टीम ने मौके पर पहुंच कर बच्चों की जांच कर दवाएं दी। पीड़ितों में से छह बच्चों को सागवाड़ा अस्पताल भेजा गया। जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार दूध की आपूर्ति करने वाले ने क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालयों में दूध की आपूर्ति की थी लेकिन अन्य स्कूलों से ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। लेकिन एहतियातन मेडिकल टीम ने जांच के लिए डेयरी से दूध के नमूने एकत्रित किए हैं।