Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
nine confirmed dead from dengue in Honduras-होंडुरास में डेंगू बुखार से नौ लोगों की मौत - Sabguru News
होम Headlines होंडुरास में डेंगू बुखार से नौ लोगों की मौत

होंडुरास में डेंगू बुखार से नौ लोगों की मौत

0
होंडुरास में डेंगू बुखार से नौ लोगों की मौत

तेगुसीगाल्पा। हाेंडुरास में डेंगू बुखार से इस वर्ष नौ लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के निगरानी प्रमुख एडिथ रोड्रिगेज ने सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हमें 14 लोगों की मौत की खबर मिली थी लेकिन प्रयोगशाला परीक्षण के बाद उनमें से केवल नौ लोगों की मौत डेंगू से होने की पुष्टि हुई है।

डेंगू से मौतों के अधिकतर मामले देश के उत्तर पूर्वी प्रांत कोर्टेस से आए है। इस बीमारी से एक 35 वर्षीय वयस्क की मौत हुई है जबकि शेष दो से 13 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चे हैं। मंत्रालय ने बताया कि अब तक डेंगू के 4200 मामले सामने आये जिनमें से 1131 गंभीर मामले है।

कोर्टेस प्रांत के कोलोमा, सैन मैनुअल, पिमिएंटा, विलानुएवा, सैन फ्रांसिस्को डी योजोआ और ओमोआ नगर पालिकाओं में इस बीमारी के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं।

होंडुरास में वर्ष 2018 तक कुल 9144 मामले सामने आये थे। इससे पिछले वर्ष इस बीमारी का आंकड़ा 5217 था। जीका और चिकनगुनिया के समान, डेंगू एक मच्छर जनित बीमारी है जिसमें तेज बुखार, सिरदर्द, उल्टी, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द और त्वचा पर लाल चकत्ते हो जाते हैं।