चूरु। राजस्थान में चूरू जिले के सरदारशहर कस्बे में नौ कोरोना संदिग्धों को प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग ने आइसोलेट कर दिया है।
सूत्रों ने बताया कि ये सभी दिल्ली में निजामुद्दीन के तबलीगी जमात में शामिल हुए थे। जैसे ही अधिकारियों को इसकी सूचना मिली कि वे बिना प्रशासन की जानकारी के यहां रह रहे हैं तो वे फौरन हरकत में आए और उनका पता लगाकर उन्हें आइसोलेट कर दिया। उधर, इस खबर के बाद जिले भर में हड़कंप मच गया है।
इस बीच सुजानगढ़ पहुंची चूरू की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने पत्रकारों को बताया कि जिले की सारी सीमाएं सील कर दी गई हैं एवं बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। उन्हें मेडिकल जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने सुजानगढ़ के मुख्य बाजारों का दौरा करने के बाद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है कि चूरु में कोरोना पोजिटिव एक महिला उपचाररत है।