बेंगलूरू। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से भाजपा विधायक गुलीहट्टी शेखर की मां सहित चार परिवारों ने ईसाई धर्म से पुन: हिंदू धर्म में अपनी वापसी की है।
शेखर ने चित्रदुर्ग के पास पत्रकारों को बताया कि मेरी मां सहित चार परिवारों के सदस्यों ने ईसाई धर्म का पालन करने के बाद घर वापसी की है। इन्होंने आखिरकार अपनी गलती सुधार ली है।
उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने हिंदू धर्म में अपनी वापसी की है, उन्होंने सोमवार को मंदिर में पहले पूजा-अर्चना की और हिंदू धर्म को फिर से अपनाने के अपने फैसले पर खुशी जाहिर की।
शेखर ने बताया कि इन लोगों को बहकाया गया था और इन्हें इनकी सच्ची आस्था में वापस लाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी है।
राज्य विधानसभा के मानसून सत्र में यह मुद्दा उठाते हुए शेखर ने दावा किया था कि उनकी माता सहित 20000 से अधिक लोगों का ईसाई धर्म में धमांतरण कराया गया था।
धर्म परिवर्तन को एक ‘राष्ट्रीय समस्या’ और लोगों को बांटने की एक साजिश करार देते हुए उन्होंने इस पर नकेल कसने के मद्देनजर एक विधेयक को मंजूरी दिए जाने की बात कही।