ढाका। बांग्लादेश में शुक्रवार अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से चार किशोर समेत नौ लोगों की मौत हो गई।
नंदैल पुलिस थाना प्रमुख मिजानुर रहमान ने बताया कि उपाजिला के गंगैल यूनियन के कंकरहाटी गांव में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे फुटबॉल खेलते समय तीन किशोर बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान कांकरहटी गांव के शाहिदुल्ला (14), शॉन मिया (13) और स्वाधीन (14) के रूप में हुई है। शवों को बिना पोस्टमार्टम के लिए परिवारों को सौंप दिया गया।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि इस बीच मयमनसिंह सदर उपाजिला के डोरी कुश्तिया गांव में ब्रह्मपुत्र नदी में मछली पकड़ने के दौरान बक्कर हुसैन (40) जहांगीर आलम (30) की मौत हो गई। इसके अलावा धोबौरा उपाजिला के चारमुहिनी गांव अबु सईद (30) की भी मछली पकड़ने के दौरान बिजली गिरने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि सिराजगंज में बिजली गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर सिराजगंज कस्बे से कावाकोला जा रहे नाव में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। साथ ही सैयदाबाद यूनियन में रेल पुल परियोजना पर काम कर रहे हैं एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शकील मिया नामक किशोर की बिल में मछली पकड़ते समय जमालपुर के सरिशाबरी में बिजली गिरने से मौत हुई।