सीधी । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सीधी जिले के चुरहट में जनआशीर्वाद यात्रा पर किए गए पथराव मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक नरुण नायक ने आज दूरभाष पर बातचीत में बताया कि कल रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा पर कुछ लोगों ने पथराव किया था। इस मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का मानना है कि आरोपी कांग्रेस से जुडे हो सकते हैं, लेकिन अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
वहीं इस मामले में राज्य के गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सागर में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि शिवराज सिंह चौहान की जनआर्शीवाद यात्रा का जनता समर्थन कर रही है। कांग्रेस यात्रा का शुरू से विरोध कर रही है, लेकिन अब वह हिंसा पर उतारू हो गयी है। चौहान की कल रात जनआशीर्वाद यात्रा सीधी जिले के चुरहट पहुंची। इसी दौरान अज्ञात तत्वाें द्वारा उनकी यात्रा पर पथराव किया गया था।