पुणे | महाराष्ट्र में पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर शनिवार तड़के एक ट्रक के साथ हुए भीषण टक्कर में कार में सवार नौ लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस के मुताबिक कार में सवार सभी लोग एक-दूसरे के मित्र थे जो रायगढ़ शहर से लौट रहे थे। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक कार के चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ।
कार में सवार सभी छात्र पुणे के यवात गांव के निवासी थे। पुलिस के मुताबिक मृतक पुणे के समीप यवात गांव के निवासी एवं कॉलेज के छात्र थे। दुर्घटना के समय ये छात्र रायगढ़ घूमने के बाद अपने घर लौट रहे थे। घटना उस समय हुआ जब यात्री वाहन सड़क के डिवाइडर से टकरा कर दूसरी तरफ चला गया और फिर विपरित दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में 19 से 23 के आयु समूह के नौ छात्रों की मौके पर ही मौत हाे गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी सैसून हॉस्पिटल में भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
मृतकों में अक्षय वायकर, विशाल यादव, निखिल चंद्रकांत, नूर मोहम्मद दया, परवेज अत्तर, शुभम भीसे, अक्षय चंद्रकांत, दत्ता यादव और जुबेर अजीत मुलानी शामिल हैं।