झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं जिले में पिलानी कस्बे की एक निजी स्कूल के छात्रावास में 19 छात्र कोरोना पाजिटिव मिले हैं।
सीएमएचओ डा छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि रविवार देर रात पिलानी के बिरला अस्पताल में कराई गई कोरोना सैंपलिंग की रिपोर्ट में ये छात्र कोरोना पाजिटिव मिले हैं। इसके बाद जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने छात्रावास को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है वहीं सूरजगढ़ ब्लाक सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक इस छात्रवास के बच्चे कोरोना के चलते स्कूल बंद होने के कारण अपने घर जा रहे थे। इसलिए 47 बच्चों ने आरटी पीसीआर जाँच के लिए सैंपल दिया था।
इन 19 में से आठ छात्र बिहार के विभिन्न शहरों में जा भी चुके है जबकि शेष 11 का इलाज छात्रावास में कोराना का इलाज शुरू किया गया है। इनके संपर्क में आये लोगों का भी सैंपल लिया जा रहा हैं।