नई दिल्ली। दिल्ली के निर्भया गैंगरेप एवं हत्याकांड के दोषियों में से एक विनय कुमार शर्मा ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास दया याचिका की अर्जी दी है। दोषी विनय
विनय ने अपनी दया याचिका में राष्ट्रपति कोविंद से उसकी फांसी की सजा को माफ करने और उसे आजीवन कारावास में बदलने की अपील की है। विनय के वकील ए.पी सिंह ने कहा कि उनके मुवक्किल ने राष्ट्रपति कोविंद के पास दया याचिका की अर्जी दाखिल की है। विनय निर्भया कांड के दोषियों में से एक है जिसे फांसी की सजा सुनायी गयी है।
विनय के अलावा इस दुष्कर्म तथा हत्याकांड में मुकेश कुमार सिंह, पवन कुमार गुप्ता और अक्षय सिंह भी दोषी है। दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने एक फरवरी को इन चारों को फांसी देने का वारंट जारी किया था।