Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
निर्मला सीतारमण ने ऑटो सेक्टर में मंदी के लिए ओला-उबर को कोसा, कहा... - Sabguru News
होम Breaking निर्मला सीतारमण ने ऑटो सेक्टर में मंदी के लिए ओला-उबर को कोसा, कहा…

निर्मला सीतारमण ने ऑटो सेक्टर में मंदी के लिए ओला-उबर को कोसा, कहा…

0
निर्मला सीतारमण ने ऑटो सेक्टर में मंदी के लिए ओला-उबर को कोसा, कहा…
nirmala-sitharaman-blames-ola-ube-for-auto-sector-slow-dowm
nirmala-sitharaman-blames-ola-ube-for-auto-sector-slow-dowm
nirmala-sitharaman-blames-ola-uber-for-auto-sector-slow-dowm

देश अभी ऑटो सेक्टर मंदी के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में सरकार जरुरी कदम उठा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि वाहन क्षेत्र में नरमी के कारणों में युवाओं की सोच में बदलाव भी है। चेन्नई में निर्मला सीतारमण ने कहा कि आजकल लोग गाड़ी खरीदकर EMI भरने से ज्यादा ओला-उबर से चलना पसंद करते हैं। उनके इस बयान के बाद वो चर्चा में आ गई। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है।

उन्होंने कहा, ऑटो-मोबाइल इंडस्ट्री BS6 स्टैंडर्ड और मिलेनियल्स के माइंड सेट से सबसे ज्यादा प्रभावित है। सीतारमण की मानें तो मिलेनियल्स आजकल गाड़ी खरीदने की जगह ओला-उबर को तवज्जो दे रहे हैं। निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य पर चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बातें कहीं।

सोशल मीडिया पर निर्मला हुई ट्रोल
ऑटो सेक्टर में मंदी के लिए युवाओं की ओला-ऊबर के इस्तेमाल करने की सोच को जिम्मेदार बताने के बाद वित्त मंत्री को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।