नयी दिल्ली । वायुसेना के लिये फ्रांस से खरीदे गये 36 राफेल लड़ाकू विमान 2022 तक भारत को मिल जायेंगे। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में राफेल मसले पर हुयी चर्चा का जवाब देते हुये कहा कि पहला विमान इस वर्ष सितंबर में आयेगा तथा सभी 36 विमानों की आपूर्ति 2022 तक पूरी हो जायेगी।
उन्होंने कहा कि फ्रांस से अग्रिम पीढ़ी के बहुद्देश्यीय लड़ाकू विमान खरीदने के लिये 2016 में हुये समझौते में यह व्यवस्था की तीन वर्ष में पहले विमान की आपूर्ति कर दी जायेगी। इसी के अनुरूप पहला विमान आगामी सितंबर में हमें मिल जायेगा तथा अंतिम विमान 2022 में उपलब्ध हो जायेगा।
रक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर राष्ट्रीय सुरक्षा को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुये कहा कि उसके नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार दस वर्ष इस विमान की खरीद समझौते की प्रक्रिया पूरी नहीं कर सकी। वहीं हमने बातचीत प्रक्रिया को 14 माह में पूरी कर समझौते पर हस्ताक्षर कर दिये।