नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के निशिकांत दूबे ने झारखंड में बंगलादेशी घुसपैठियों का मामला आज लोकसभा में उठाया तथा असम की तरह की राज्य में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) लागू करने की माँग की।
झारखंड के गोड्डा संसदीय क्षेत्र से सदन के सदस्य श्री दूबे ने शून्यकाल के दौरान यह मसला उठाते हुये कहा कि संथालपरगना के पूरे क्षेत्र में बंगलादेशी घुसपैठियों की समस्या है। यह इलाका साइबर अपराधों का अड्डा बन गया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में साइबर अपराध की कोई भी घटना होती है तो संथालपरगना इलाके में उसके तार पाये जाते हैं।
दूबे ने कहा कि बंगलादेशी घुसपैठिये झारखंड के साथ ही बिहार तथा पश्चिम बंगाल के पड़ोसी जिलों में भी फैल रहे हैं। उन्होंने असम की तरह की झारखंड में भी एनआरसी लागू करने की माँग की ताकि घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें उनके देश वापस भेजा जा सके।