Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Nissan launches Intimate SUV - New Kick in India - निसान ने इंटेलीजेंट एसयूवी -नई किक्स को भारत में लाॅन्च किया - Sabguru News
होम Business Auto Mobile निसान ने इंटेलीजेंट एसयूवी -नई किक्स को भारत में लाॅन्च किया

निसान ने इंटेलीजेंट एसयूवी -नई किक्स को भारत में लाॅन्च किया

0
निसान ने इंटेलीजेंट एसयूवी -नई किक्स को भारत में लाॅन्च किया
Nissan launches Intimate SUV - New Kick in India
Nissan launches Intimate SUV - New Kick in India
Nissan launches Intimate SUV – New Kick in India

रायपुरनिसान इंडिया ने अपने बहुप्रतीक्षित इंटेलीजेंट एसयूवी -नई किक्स को भारत में लाॅन्च करने की घोषणा की है। कंपनी के चेन्नई में ओरागदम स्थित प्लांट में निर्मित नई निसान किक्स ग्राहकों के लिए लेकर आयी है प्रीमियम अहसास, अधिक स्पेषियस इंटीरियर और स्टाइलिष एक्सटीरियर।

अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फीचर्स के साथ ड्राइव इनोवेषन और कम्फर्ट दिलाने वाली नई निसान किक्स देषभर में 9,55,000 रु की कीमत पर उपलब्ध है। निसान की सभी डीलरषिप्स पर आज से इसकी डिलीवरी शुरू हो रही है। लाॅन्च के मौके पर अतुल अग्रवाल, जनरल मैनेजर-आफ्टरसेल्स, निसान इंडिया ने कहा, ’’नई निसान किक्स भारत में हमारे ग्राहकों के लिए निसान के ग्लोबल प्रोडक्ट्स तथा टैक्नोलाॅजी उपलब्ध कराने के हमारे जज़्बे और प्रतिबद्धता को दर्षाती है।

यह संपूर्ण वाहन पैकेज दिलाने वाला पैकेज है जिसमें इंटेलीजेंट टैक्नोलाॅजी, अपनी श्रेणी में अव्वल प्रीमियम-नैस, ओनरषिप की इंटेलीजेंट च्वाॅइस, पर्सनलाइज़ेषन जैसे गुण भी हैं। हमें यकीन है कि इसका प्रोग्रेसिव एसयूवी डिजाइन और एडवांस टैक्नोलाॅजी तथा अपनी श्रेणी में अन्य कई खूबियां नई निसान किक्स को भारत में प्रतिस्पर्धी एसयूवी सैग्मेंट में अलग पहचान दिलाएंगी।‘‘

ड्राइविंग पर्सनलाइज़ेषन
चार वैरिएंट्स XL, XV, XV प्रीमियम तथा XV प्रीमियम + डीज़ल में, और दो डायनमिक वैरिएंट्स XL, XV पेट्रोल में उपलब्ध, नई निसान किक्स 11 आकर्शक रंगोंः पर्ल व्हाइट, ब्लेड सिल्वर, ब्राॅन्ज़ ग्रे, फायर रैड, एंबर आॅरेंज, डीप ब्लू पर्ल, नाइट्रोड, फायर रैड और आॅनिक्स ब्लैक, तथा पर्ल व्हाइट एवं एंबर आॅरेंज में उपलब्ध है। नई निसान किक्स को 27 अलग-अलग एक्सेसरी श्रेणियों में भी पर्सनलाइज़ किया जा सकता है तथा ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से टेलर-मेड भी बनाया जा सकता है। इसकी टिकाऊ और कस्टम-फिटेड क्वालिटी एक्सेसरीज़ एक साल की वारंटी/20,000 किलोमीटर, जो भी पहले हो, के साथ उपलब्ध है।

इसके स्टाइलिष डिजाइन के साथ-साथ इसकी बेहतरीन परफाॅरमेंस और ड्राइविंग डायनमिक्स इसे और खास बनाते हैं। नई निसान किक्स में 1.5H 4K पेट्रोल आॅप्षन है जो कि फाइव-ंउचयस्पीड मैनुअल ट्रांसमिषन तथा 1.5K 9K dci डीज़ल इंजन के साथ सिक्स-ंउचयस्पीड मैनुअल ट्रांसमिषन के साथ उपलब्ध है। एआरएआई सर्टिफिकेषन के अनुसार, परीक्षण के दौरान इसकी ईंधन दक्षता 14.23 किलोमीटर/लीटर (पेट्रोल) और 20.45 किलोमीटर/लीटर (डीज़ल) थी।’

निसान इंटेलीजेंट च्वाॅइस आॅफ ओनरषिपः सब्सक्रिप्षन माॅडल निसान के जरिए ऐसे सब्सक्रिप्षन माॅडल की पेषकष की है जो कि निसान किक्स को हासिल करने का अनूठा तरीका लेकर आया है और भारत में किसी कार निर्माता की ओर से यह अपनी तरह की पहली पेषकष है। इंटेलीजेंट च्वाॅइस आॅफ ओनरषिप पैकेज के चलते ग्राहक ज़ीरो डाउन पेमेंट के बदन निसान किक्स हासिल कर सकते हैं। इसकी संपूर्ण रेंज और किसी भी कलर च्वाॅइस पर इंष्योरेंस, मेंटीनेंस तथा 24×7 रोडसाइड असिस्टैंस का भुगतान मासिक षुल्क के रूप में किया जा सकता है।

किक्स के ग्राहकों को किसी भी किस्म की छिपी हुई लागत को नहीं वहन करना होगा औा इसमें वाहन रजिस्ट्रेषन, कार लोन पर भारी ब्याज, नियमित ईएमआई किष्त तथा पेपरवर्क संबंधी खर्च शामिल हैं। इसके अनूठे ओनरषिप पैकेज के चलते ग्राहकों को मिलेगा आकर्षक तथा पैसे का पूरा मोल दिलाने वाली मात्र 11रु/किलोमीटर की वाहन-ंउचयरनिंग लागत। अन्य विवरण की घोषणा जल्द की जाएगी।

अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ काॅस्ट आॅफ ओनरषिप निसान किक्स के साथ ग्राहकों को मिलता है -हजयं-हजयट मुक्त ओनरषिप अनुभव तथा अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ’’काॅस्ट आॅफ मेंटीनेंस पैकेज‘। निसान केयर के तहत्, ग्राहक चुन सकते हैं ऐसा पैकेज जो उन्हें दिलाएगा मेंटीनेंस, 24×7 रोड साइड असिस्टैंस, इंष्योरेंस तथा वारंटी की सुविधा। नियमित रखरखाव की तुलना में ये पैकेज ग्राहकों को 30 प्रतिषत तक बचत का लाभ दिलाते हैं।

निसान किक्स के पहले 10,000 ग्राहकों के लिए तीन साल की वारंटी, मेंटीनेंस पैकेज (30,000 किलोमीटर तक) तथा 24ग7 रोड साइड असिस्टैंस एकमदम मुफ्त है। ग्राहक मामूली शुल्क के बदले इसे पांच साल तक बढ़ सकते हैं।