नई दिल्ली। नीति आयोग में निदेशक स्तर के एक अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आयोग की इमारत को सील कर दिया गया है।
नीति आयोग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि आयोग में कार्यरत इस अधिकारी के आज सुबह नौ बजे कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी मिली। आयोग की इमारत को सील कर दिया गया है और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अधिकारी को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आयोग की इमारत सील कर दी गई है और प्रोटोकॉल के तहत सैनेटाइजेशन का काम जारी है। फिलहाल दो दिन के लिए दफ्तर बंद रहेगा।
प्रभावित मरीज के संपर्क में रहे लोगों को का पता लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आयोग के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों समेत करीब दस कर्मचारी स्वयं क्वारंटीन में चले गए हैं।
यह भी पढें
राजस्थान में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 51 पहुंचा
अजमेर में 11 नए कोरोना संक्रमित, प्रदेश का आंकडा 2328 पहुंचा
अजमेर में 4000 जायरीन एवं पुष्कर में 300 विदेशी पर्यटक लाॅकडाउन में फंसे