Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Nitin Gadkari calls Pakistan does not stop terrorism India will ban water from rivers - पाकिस्तान ने आतंकवाद पर रोक नहीं लगाई तो भारत नदियों के पानी पर रोक लगा देगा: गडकरी - Sabguru News
होम Headlines पाकिस्तान ने आतंकवाद पर रोक नहीं लगाई तो भारत नदियों के पानी पर रोक लगा देगा: गडकरी

पाकिस्तान ने आतंकवाद पर रोक नहीं लगाई तो भारत नदियों के पानी पर रोक लगा देगा: गडकरी

0
पाकिस्तान ने आतंकवाद पर रोक नहीं लगाई तो भारत नदियों के पानी पर रोक लगा देगा: गडकरी
Nitin Gadkari calls Pakistan does not stop terrorism India will ban water from rivers
Nitin Gadkari calls Pakistan does not stop terrorism India will ban water from rivers
Nitin Gadkari calls Pakistan does not stop terrorism India will ban water from rivers

अमृतसर । केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग, नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि अगर पाकिस्तान ने आतंकवाद पर रोक नहीं लगाई तो भारत पाकिस्तान को जा रहे नदियों के पानी पर रोक लगा सकता है।

गडकरी ने बुधवार को यहां पत्रकारों से कहा कि 1960 में हुई जल संधि के अनुसार भारत की छह में से तीन नदियाें का पानी पाकिस्तान को दिया गया था। उन्होंने कहा कि संधि में लिखा गया है कि आपसी प्रेम और भाईचारे के चलते नदियों का पानी पाकिस्तान का दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद पर अंकुश नहीं लगाता तो भारत सरकार पाकिस्तान को जा रहे नदियों के पानी पर रोक लगा सकता है।

गडकरी ने कहा कि केन्द्र सरकार की देश की सभी दरियाओं को एक दूसरे के साथ जोड़ने की योजना है जिससे देश के सभी राज्यों की पानी की समस्या सुलझाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि छह राज्यों में बांध का निर्माण किया जा रहा है जिनमें से शाहपुर कंडी का बांध तैयार हो चुका है। उन्होंने कहा कि 26 हजार एकड़ में बने शाहपुर कंडी बांध का पानी पंजाब और हरियाणा को दिया जाएगा। यहां 206 मेगावाट बिजली का भी उत्पादन किया जाएगा। पंजाब में पटियाला फीडर से जालंधर, कपूरथला और होशियारपुर के किसानों को लाभ होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांच वर्षों दौरान किये गये विकास कार्यों की चर्चा करते हुए गडकरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास कार्यों के नाम पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश में चार और छह मार्ग की सड़कों का बढ़िया निर्माण करवा कर देश में एक क्रांति ला दी है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली से कटरा तक एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है जिसके पूरा होने पर दिल्ली से कटरा की दूरी कम होकर 572 किलोमीटर रह जाएगी। इसी प्रकार दिल्ली से अमृतसर की दूरी केवल चार घंटे में तय की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि गुड़गांव से मुम्बई तक बनाये जा रहे हाई-वे से दिल्ली से मुम्बई का सफर 12 घंटे में तय किया जा सकेगा। इस प्रकार अमृतसर से मुम्बई 17 घंटों में पहुंचा जा सकेगा। पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के लिए बनाये जा रहे गलियारा के संबंध में उन्होंने कहा कि गलियारा तीन से चार माह में बन कर तैयार हो जाएगा।