Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Nitin Gadkari says Corporate Advance on the development of agriculture and backward regions - कृषि और पिछड़े क्षेत्र के विकास पर भी ध्यान दें कारपोरेट: नितिन गडकरी - Sabguru News
होम Delhi कृषि और पिछड़े क्षेत्र के विकास पर भी ध्यान दें कारपोरेट: नितिन गडकरी

कृषि और पिछड़े क्षेत्र के विकास पर भी ध्यान दें कारपोरेट: नितिन गडकरी

0
कृषि और पिछड़े क्षेत्र के विकास पर भी ध्यान दें कारपोरेट: नितिन गडकरी
Nitin Gadkari says Corporate Advance on the development of agriculture and backward regions
Nitin Gadkari says Corporate Advance on the development of agriculture and backward regions
Nitin Gadkari says Corporate Advance on the development of agriculture and backward regions

नयी दिल्ली । सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने औद्योगिक घरानों से देश के समग्र विकास के लिए औद्योगिक क्षेत्र की प्रगति के साथ ही कृषि क्षेत्र और पिछड़े इलाकों के विकास के लिए भी काम करने का आग्रह किया है।

गडकरी ने शुक्रवार को यहां भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की राष्ट्रीय परिषद को संबोधित करते हुए कहा कि देश की प्रगति के लिए औद्योगिक विकास आवश्यक है लेकिन हमारी बड़ी आबादी कृषि पर निर्भर है, इसलिए कृषि क्षेत्र में कैसे विकास लाया जा सकता है इसके लिए भी औद्योगिक घरोनों को काम करने की जरूरत है। इसके अलावा पिछड़े क्षेत्रों को विकास भी सबकी जिम्मेदारी है इसलिए इस ओर भी ध्यान देना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास नयी तकनीकी का इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है और इसके लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। औद्योगिक घराने इस काम में आगे आएंगे तो सरकार मदद करेगी। सरकार ऐसे तकनीकी प्रशिक्षण खोल रही है जिनके माध्यम से परंपरागत तकनीकी को मजबूत बनाकर लोगों का कौशल विकास किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार का मकसद रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा करना है और इसके लिए तकनीकी विकास और प्रशिक्षित कामगारों की टीम तैयार किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस काम के लिए कारपोरेट घरानों को भी सामने आना चाहिए। औद्योगिक घराने इस काम में जो भी मदद करना चाहेंगे सरकार उनको इसकी अनुमति देगी और सरकार की तरफ से मदद भी की जाएगा।

गडकरी ने कहा कि सरकार परंपरागत उद्योगों को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दे रही है। परंपरागत काम दक्षता के साथ आगे बढ़े इसके लिए उनका कौशल विकास किया जा रहा है। कौशल विकास केंद्रों के जरिए कामगारों को आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि देश के परंपरागत उत्पादाें को विश्व स्तरीय बनाया जा सके और इसके जरिए रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा किए जा सके।

उन्होंने इस संबंध में बांस उद्योग का जिक्र किया और कहा कि इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और बांस उत्पादों को नयी तकनीकी के साथ विकास किया जा रहा है। बांस से निर्मित सामान की देश ही नहीं विदेशों में भी बहुत मांग है। बांस का सामान बनाने के लिए नयी तकनीकी का इस्तेमाल किए जाने के साथ ही कामगारों का कौशल विकास किया जा रहा है। सरकार इस दिशा में विशेष ध्यान दे रही है।

सरकार और कारपोरेट घरानों के बीच परस्पर विश्वास बढ़ाने संबंधी सवाल पर गडकरी ने कहा कि सरकार का औद्योगिक घरानों तथा सरकार के बीच परस्पर विश्वास देश की प्रगति के लिए आवश्यक है। पिछले पांच साल के दौरान उनकी सरकार ने लाेगों का विश्वास पाने के लिए ही कई सौ कानून बदले हैं। कई कानून बेकार हो गये थे। यह बदलाव के लिए उठाया गया आवश्यक कदम था। मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में यह क्रांतिकारी कदम उठाए हैं और इन कानूनों की वजह से पैदा होने वाली अडचनों को दूर किया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास सिस्टम को मजबूत करना है और औद्योगिक क्षेत्र से जो सुझाव आते हैं सरकार उन पर सकारात्मक ढंग से काम करती है। अविश्वास के आधार पर कोई सिस्टम नहीं चल सकता, इसलिए इसलिए कारपोट की तरफ से जो सुझाव आते हैं उनको सरकार के स्तर पर सकारात्मक तरीक से लिया जाता है।