नयी दिल्ली । जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में पानी की कमी नहीं है लेकिन इसका उचित इस्तेमाल आवश्यक है और इसके लिए जल प्रबंधन तथा संवर्धन को अभियान बनाने की आवश्यकता है।
गडकरी ने सोमवार को यहां 14 विभिन्न श्रेणियों में 82 राष्ट्रीय पुरस्कारों के वितरण के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जल संसाधन क्षेत्र में इसके संरक्षण और प्रबंधन के लिए नयी सोच और नयी दृष्टि की आवश्यकता है। इस क्रम में जल संसाधन के क्षेत्र में बेहतर प्रबंधन और संरक्षण के लिए महाराष्ट्र, गुजरात तथा आंध्र प्रदेश को देश के तीन शीर्ष राज्य हैं।
उन्होंने कहा कि देश के हर राज्य में लोग जल संसाधन के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। सरकार ने उनकी पहचान की है और हर व्यक्ति को जल जल संवर्धन के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को राष्ट्रीय जल पुरस्कार से सम्मानित किया है।
उन्होंने कहा कि देश में पर्याप्त जल का भंडार है लेकिन उसका उचित और प्रर्याप्त प्रबंधन तथा संरक्षण के लिए काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जल प्रबंधन और संवर्धन जन अभियान बने इसके लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है।