नयी दिल्ली । सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अगले सप्ताह मेघालय जायेंगे और एक राष्ट्रीय राजमार्ग राष्ट्र को समर्पित करने के साथ ही पूर्वोत्तर के सातों राज्यों में चल रही डेढ़ लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।
मंत्रालय के अनुसार, गडकरी 24 और 25 सितम्बर को मेघालय की राजधानी शिलांग में जोवाई-रत्ताचेरा खंड में 102 किलोमीटर लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग राष्ट्र को समर्पित करेंगे। करीब 683 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस परियोजना से जोवाई से रत्ताचेरा के बीच की दूरी चार घंटे से घटकर महज ढाई घंटे रह जायेगी।
इसके साथ ही गडकरी पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्यों में चल रही सड़क परियोजनाओं की संबद्ध राज्यों के मुख्यमंत्रियों, सार्वजनिक निर्माण मंत्रियों तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय राजमार्ग ढांचागत विकास निगम के अधिकारियों से निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्यों की समीक्षा करेंगे। नवनिर्मित राजमार्ग में दो टोल प्लाजा, 17 बस स्टैंड, दो राजमार्ग पेट्रोल तथा दो एम्बुलेंस संचालित किये जायेंगे। इसके साथ ही राजमार्ग पर अन्य जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गयी हैं।