Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
नीतीश कुमार बोले, यह उनका आखिरी चुनाव, मजार पर जाकर मांगी दुआ - Sabguru News
होम Bihar नीतीश कुमार बोले, यह उनका आखिरी चुनाव, मजार पर जाकर मांगी दुआ

नीतीश कुमार बोले, यह उनका आखिरी चुनाव, मजार पर जाकर मांगी दुआ

0
नीतीश कुमार बोले, यह उनका आखिरी चुनाव, मजार पर जाकर मांगी दुआ

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के प्रचार की समाप्ति के बाद पटना हाईकोर्ट के निकट मजार पर जाकर चादर चढ़ाई और दुआ मांगी।

कुमार तीसरे चरण के 78 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पांच जनसभा को संबोधित कर लौटने के बाद हवाईअड्डे से सीधे पटना हाईकोर्ट के निकट स्थित हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह की मजार पर पहुंचे और चादरपोशी की। वहां उन्होंने शीश भी नवाया और दुआ भी मांगी।

मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद लोगों से उनकी खैरियत पूछी और उसके बाद वह अपने आवास लौट गए। कुमार इससे पहले भी प्रथम चरण के मतदान के बाद ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर फुलवारीशरीफ स्थित खानकाह मुजीबिया में चादरपोशी की थी।

कुमार ने पूर्णिया में आज अपनी अंतिम चुनावी सभा में इस बार के विधानसभा चुनाव को अपना आखिरी चुनाव बताते हुए जनता से अपने नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जान लीजिए, आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। परसो मतदान होगा। ये मेरा अंतिम चुनाव है। अंत भला तो सब भला। आप बताइए वोट दीजिएगा न।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की 78 सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर आज शाम छह बजे थम गया। आज कुमार ने पांच जनसभा को संबोधित किया और धमदाहा में उनकी अंतिम सभा थी।