Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
NMMT set up first Multispecialty Hospital at Navsari,Apollo Hospitals to manage operations - एनएमएमटी गुजरात के नवसारी में एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्थापना करेगा - Sabguru News
होम Business एनएमएमटी गुजरात के नवसारी में एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्थापना करेगा

एनएमएमटी गुजरात के नवसारी में एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्थापना करेगा

0
एनएमएमटी गुजरात के नवसारी में एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्थापना करेगा
NMMT set up first Multispecialty Hospital at Navsari,Apollo Hospitals to manage operations
NMMT set up first Multispecialty Hospital at Navsari,Apollo Hospitals to manage operations
NMMT set up first Multispecialty Hospital at Navsari,Apollo Hospitals to manage operations

मुंबई । लार्सन एंड टुब्रो के ग्रुप चेयरमैन ए.एम. नाइक की ओर से स्थापित निराली मेमोरियल मेडिकल ट्रस्ट (एनएमएमटी) गुजरात के नवसारी में एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्थापना करेगा। मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का संचालन और प्रबंधन अपोलो हाॅस्पिटल्स ग्रुप द्वारा किया जाएगा। इस आशय के एक समझौते पर नाइक और अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. प्रताप सी. रेड्डी ने हस्ताक्षर किए।

ट्रस्ट का नाम निराली, नाइक की पोती के नाम पर है, जिनका दो साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया था। निराली की स्मृति को जीवित रखने के लिए ट्रस्ट की स्थापना नाइक और उनके परिवार की ओर से की गई है, ताकि जरूरतमंद मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपचार हासिल हो सके।

एनएमएमटी, नाइक की ओर से चिकित्सा देखभाल में परोपकारी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए स्थापित एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट है, जिसके पास इस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के लिए जमीन है। एनएमएमटी बुनियादी ढांचे का निर्माण, चिकित्सा उपकरण स्थापित करेगा और अस्पताल चलाने के लिए योग्य डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति करेगा। अपोलो अस्पताल समूह अपनी चिकित्सा विशेषज्ञता प्रदान करेगा और अस्पताल के संचालन और रखरखाव की सुविधा प्रदान करेगा।

इस अवसर पर, ए.एम. नाइक ने कहा, ’समाज में रहते हुए हम बहुत कुछ लेते हैं, जिसे लौटाना भी हमारा फर्ज है। निराली मेमोरियल मेडिकल ट्रस्ट का प्रयास है कि ग्रामीण और वंचित सामाजिक समूहों को अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ माध्यमिक और तृतीयक चिकित्सा देखभाल सुविधाएं प्रदान की जाए। मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना सभी को सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें दक्षिण गुजरात के नवसारी में इस मिशन में शामिल होने के लिए प्रतिष्ठित हेल्थकेयर समूह अपोलो हॉस्पिटल्स के आगे आने की खुशी है।’

अपोलो हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉ. प्रताप सी रेड्डी ने कहा, ’पैंतीस वर्ष पहले, अपनी स्थापना के बाद से अपोलो हॉस्पिटल्स का मिशन हर व्यक्ति के लिए एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सेवा सुलभ बनाना रहा है। तब से, हमने जो भी प्रयास किया है वह हमारे मिशन को पूरा करने की दिशा में किया है। अपोलो हॉस्पिटल्स को नवसारी में एक मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल स्थापित करने में नाइक के नेक प्रयासों में हाथ बंटाने का सम्मानीय अवसर दिया गया है, जो इस क्षेत्र में लोगों में बीमारी का जल्द पता लगाने और समय पर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने में सक्षम करता है ताकि अमूल्य जीवन को बचाया जा सके।’

एनएमआईटी सिसोद्रा (गणेश), नवसारी, गुजरात में नाइक हेल्थकेयर कॉम्प्लेक्स विकसित किया है। 8 एकड़ में एक निर्माणाधीन कैंसर अस्पताल में फैले इस परिसर में एक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल और अन्य चिकित्सा देखभाल सुविधाएं होंगी। परिसर में निर्माणाधीन निराली कैंसर अस्पताल का संचालन और प्रबंधन टाटा ट्रस्ट की ओर से किया जाएगा। नाइक दक्षिण गुजरात के ग्रामीण इलाकों में सबसे अच्छी श्रेणी में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।

एनएमएमटी सूरत में ’निराली मेमोरियल रेडिएशन सेंटर’, पवई में मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल और दक्षिण गुजरात के खारेल के एक अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करता है। एनएमएमटी के साथ, नाइक ने नाइक चैरिटेबल ट्रस्ट (एनसीटी) की भी स्थापना की है, जो समाज के वंचित वर्गों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने पर केंद्रित है। ए. एम. नाइक पद्म विभूषण से सम्मानित हैं और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के अध्यक्ष भी हैं।

निराली मेमोरियल मेडिकल ट्रस्ट के बारे मेंः

निराली मेमोरियल मेडिकल ट्रस्ट (एनएमएमटी) एम. एम. नाइक की ओर से स्थापित एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट है। निराली, नाइक की पोती के नाम पर है, जिनका दो साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया था। निराली की स्मृति को जीवित रखने के लिए ट्रस्ट की स्थापना नाइक और उनके परिवार की ओर से की गई ताकि कैंसर मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपचार हासिल हो सके, विशेष रूप से उन लोगों के लिए जिनके पास गुणवत्तापूर्ण उपचार तक पहुंच नहीं है।

एनएममटी, सूरत में निराली मेमोरियल रेडिएशन सेंटर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वहीं, गुजरात के खारेल अस्पताल में निच्छाभाई रतनजी विंग ट्रस्ट को सक्रिय करके एनएमटी की ओर से चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है। मुंबई के पवई में ट्रस्ट की ओर से एक नई सुविधा ’ए.एम. नाइक चैरिटेबल हेल्थ सेंटर’ शुरू की गई जो मुम्बई के स्थानीय समुदायों को सस्ती कीमतों पर सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधा प्रदान करने पर केंद्रित है।

अपोलो हाॅस्पिटल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एएचईएल) के बारे में 

1983 में, डॉ. प्रताप रेड्डी ने चेन्नई में भारत का पहला कॉर्पोरेट अस्पताल – अपोलो अस्पताल शुरू करके एक अग्रणी प्रयास किया। इन वर्षों में अपोलो हॉस्पिटल्स ने खुद को 170,000 से अधिक कार्डियक सर्जरी के साथ भारत में सबसे बड़ी कार्डियक प्रेक्टिस वाले अस्पताल के रूप में स्थापित किया है। अपोलो अस्पताल दुनिया का सबसे बड़ा निजी कैंसर देखभाल प्रदाता भी है और दुनिया का अग्रणी ठोस अंग प्रत्यारोपण कार्यक्रम चलाता है, जिसमें अकेले 2014-15 में 1,500 से अधिक साॅलिड आर्गन ट्रांसप्लांट किए गए थे।

अब एशिया के सबसे बड़े और सबसे विश्वसनीय स्वास्थ्य समूह के रूप में अपोलो समूह 10,164 बेड वाले 70 से अधिक अस्पतालों, 3272 फार्मेसी, 200 प्राइमरी केयर और डायग्नोस्टिक क्लिनिक, 500 से ज्यादा टेलीमेडिसिन सेंटर और 180 से अधिक अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस शाखाओं के रूप में यह देश भर में फैला हुआ है।

स्वास्थ्य बीमा सेवाओं, परियोजना परामर्श सेवाओं, मेडिकल एजुकेशन सेंटर और एक रिसर्च फाउंडेशन के साथ एकीकृत एक स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदात्ता के साथ-साथ वैश्विक क्लिनिकल ट्रायल्स, महामारी विज्ञान के अध्ययन, स्टेम सेल और आनुवंशिक अनुसंधान में अपोलो हॉस्पिटल्स नई सफलताएं हासिल करने में सबसे आगे हैं, इनमें हाल में एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारत के चेन्नई में पहला प्रोटॉन थेरेपी सेंटर शुरू करने का सबसे हालिया निवेश भी शामिल है। अपोलो हॉस्पिटल समूह हर किसी के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों की स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच को संभव बनाने के अपने मिशन के तहत हर चार दिनों में, लाखों लोगों तक पहुंच बनाता है।

एक दुर्लभ सम्मान के रूप में भारत सरकार ने अपोलो के योगदान को मान्यता देते हुए एक स्मारक डाक टिकट जारी किया, जो किसी स्वास्थ्य संगठन के लिए पहली बार था। अपोलो हॉस्पिट्स के चेयरमैन, डाॅ.प्रताप सी रेड्डी को 2010 में प्रतिष्ठित पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। 35 से अधिक वर्षों के लिए, अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप ने चिकित्सा नवाचार, विश्व स्तरीय नैदानिक सेवाआंे और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी में लगातार उत्कृष्टता हासिल की और उसे बनाए रखा है। हमारे अस्पतालों को लगातार उन्नत चिकित्सा सेवाओं और अनुसंधान के लिए वैश्विक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में स्थान दिया गया है।