भरतपुर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड ने कहा है कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस के खिलाफ किसी भी तरह की कोई सत्ता विरोधी लहर नजर नही आ रही है।
राजस्थान में महंगाई से राहत’ थीम पर कलेक्ट्रेट सभागार में आज यहां पत्रकारों से बातचीत में राठौड ने कहा कि राज्य सरकार के बेहतर वित्तीय प्रबंधन की बदौलत राजस्थान की आर्थिक विकास दर 11.04 प्रतिशत रही, जिसके कारण राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है तथा किसी भी प्रकार के कर में राज्य सरकार के द्वारा बढ़ोतरी नहीं की गई है।
राठौड ने बचत-राहत-बढ़त थीम पर प्रस्तुत वर्ष 2023-24 के बजट के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बजट की मुख्य विशेषताओं के बारे में मीडिया को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने महंगाई से राहत के रूप में राज्य की जनता को दिए 19,000 करोड़ रुपए के पैकेज का विस्तार से जिक्र करते निवर्तमान भाजपा सरकार के समय राज्य में कराए गए विकास कार्यों वर्तमान गहलोत सरकार के द्वारा कराए गए विकास कार्यो को आंकड़ो के जरिये गिनाते गहलोत सरकार की विकासपरक सोच के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी।
राज्य खाद्य सुरक्षा आयोग के अध्यक्ष वाजिब अली ने बताया कि मेवात क्षेत्र में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं को धरातल पर लाने के लिए जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के समन्वय से समय पर पूरा करने का प्रयास किया जायेगा जिससे क्षेत्र के गरीब एवं पिछडे वर्गों के पात्र लोगों को योजनाओं एवं विकास का लाभ मिल सके।
इस दौरान जिला कलक्टर आलोक रंजन, जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीना उपस्थित रहे।