जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था के संबंध में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपराध पर लगाम लगाने में विफल रहे है।
ड़ा.पूनियां ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था अब एक बड़ी चुनौती बन गई है, आए दिन पुलिस पर बजरी माफियाओं के हमले भी बढ़ते जा रहे हैं और लूट एवं हत्या की वारदातें भी लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि गहलोत जो प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं, उनको कानून व्यवस्था की गम्भीरता से समीक्षा करने की जरूरत है, जिससे अपराधों पर लगाम लगाया जा सके।
उन्होंने का कि वर्ष 2020 में जुलाई से अगस्त तक लूट के मामलों में 27 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है, अप्रैल से मई तक डकैती के मामलों में 60 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है, अप्रैल से मई तक हत्या के मामलों में 106 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन सरकार अपराधों को रोकने में विफल साबित हो रही है। दलित अत्याचारों में भी अप्रैल से मई तक 92 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। दौसा, टोंक सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में दलित अत्याचार एवं महिलाओं पर छेड़छाड़ के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार अपराधों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है।