Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पाली : पेट्रोल पंप से दो लाख केश व बाइक चुराने वाले हेल्पर का सुराग नहीं - Sabguru News
होम Headlines पाली : पेट्रोल पंप से दो लाख केश व बाइक चुराने वाले हेल्पर का सुराग नहीं

पाली : पेट्रोल पंप से दो लाख केश व बाइक चुराने वाले हेल्पर का सुराग नहीं

0
पाली : पेट्रोल पंप से दो लाख केश व बाइक चुराने वाले हेल्पर का सुराग नहीं

तखतगढ़(पाली)। थाना क्षेत्र के चाणौद गांव के पेट्रोल पंप से 20 दिन पहले दो लाख केश व बाइक चोरी कर ले गए हेल्पर का पुलिस को सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस थाने में 18 अप्रेल को हजाराम पुत्र सोनाराम मीणा निवासी चाणोद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

रिपोर्ट में बताया था कि मनोहर पुत्र दूदाराम निवासी नारलाई तहसील देसूरी जिला पाली को 3 साल पहले हेल्पर के रूप में रखा था। वह हमारे साथ 1 महिने से था। 18 अप्रेल को अनोपपुरा में मेले की भीड लगी हुई थी, जिस कारणवश तेल भरने में व्यस्त था। इस बीच ध्यान आफिस में ध्यान नहीं गया और आफिस में मनोहर पुत्र दुदाराम ने दिन रात की केश दो लाख रुपए, आरसी मोटरसाईकिल व एटीएम चुराकर ले गया।

वकील की पिटाई, मामला दर्ज

जालोर जिले के उम्मेदपुर निवासी वकील देवाराम पुत्र सुजाराम देवासी रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बीते दिनों हिंगोला में समाराम की दुकान के सामने वाले मामाजी मन्दिर में नारियल चढ़ाने गया था, जहां पर पहले से ही जान से खत्म करने के इरादे से बैठे लाखाराम, पुनमाराम पुत्रगण चौथाराम, पोनी पुत्री चौबाराम,मीरादेवी पनि बुधाराम व चौबाराम पुत्र दोनाजी निवासीगण बलदरा तहसील आहोर जिला जालोर ने हमला कर दिया। उसके बाएं कान, दाएं कन्धे पीठ व पेट, गर्दन, छाती पर लोहे के सरिये से गम्भीर चोटें आई है। बड़ी मुश्किल से दर्शन करने आए बाहरी लोगों ने मुझे छुड़वाया।

बस से उतरते समय विवाहिता के गले की चैन चोरी

खिवान्दी निवासी डिम्पल पत्नी कैलाश कुमार घांची ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 29 अप्रेल को बक्त दोपहर के करीब 1.40 बजे में खिवान्दी से तखतगढ़ आई थी तथा मेरा पीहर जालोर होने के कारण वह रोडवेज बस में चढ़ी। बस चलने लगी तो मुझे ज्ञात हुआ कि मेरे गले में पहनी हुई सोनी की चैन (वजन करीब 21 ग्राम) मेरे गले से नदारद थी। अज्ञात चोर मौका पाकर बस से उतरते समय बस की खिड़की पर भीड भाड़ की आड़ में मेरे गले की सोने की चैन चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।