माउंटआबू। सिरोही जिले में ओरिया ग्राम पंचायत के सरपंच राकेश कुमार के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया।
उपखंड अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी के अनुसार सरपंच के विरूद्ध उपसरपंच समेत छह पंचायत सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। जिस पर शुक्रवार को मतदान हुआ जिसमें उपसरपंच जीत सिंह, सदस्य सीताराम माली, किशन कंवर, अमृतलाल, मीना देवी एवं वजाराम ने मतदान किया लेकिन एक मत कम रह जाने से अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हो सका।
ग्राम पंचायत के एक सदस्य की मृत्यु होने से पंचायत ने सरपंच समेत कुल नौ सदस्य हैं, नियमानुसार अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के लिए नौ में से सात मतों का होना अनिवार्य था। ओरिया पंचायत के उपसरपंच एवं अन्य वार्डपंचों ने मिलकर कलेक्टर के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। जिसके बाद शुक्रवार को ओरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अविश्वास प्रस्ताव के लिए मतदान हुआ।