नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रमुख घटक शिव सेना ने शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करने का फैसला किया।
भाजपा की सबसे पुरानी सहयोगी शिवसेना के दोनों सदनों के पार्टी सांसदों की बैठक में फैसला किया गया कि उनकी पार्टी के सांसद शुक्रवार की कार्यवाही में शामिल नहीं होंगे।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि हमने फैसला किया है कि आज की कार्यवाही में पार्टी सांसद शामिल नहीं होंगे। शिव सेना के संसदीय दल के कार्यालय में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री अनंत गीते के अलावा आनंदराव विज्ञापनुल, अरविंद सावंत, अनिल देसाई और अन्य सांसदों ने भाग लिया।
संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने विश्वास व्यक्त किया कि शिवसेना और सभी राजग सहयोगी दल सरकार के साथ खड़े होंगे।