Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
No idea of ​​change in caste recorded in account holder records Meghwal - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur खातेदारी रिकॉर्ड में दर्ज जाति में परिवर्तन का कोई विचार नहीं | मेघवाल

खातेदारी रिकॉर्ड में दर्ज जाति में परिवर्तन का कोई विचार नहीं | मेघवाल

0
खातेदारी रिकॉर्ड में दर्ज जाति में परिवर्तन का कोई विचार नहीं | मेघवाल
No idea of ​​change in caste recorded in account holder records- Meghwal
No idea of ​​change in caste recorded in account holder records- Meghwal
No idea of ​​change in caste recorded in account holder records- Meghwal

जयपुर | राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने आज विधानसभा में स्पष्ट किया कि खातेदारी रिकॉर्ड में दर्ज जाति में परिवर्तन का कोई विचार नहीं हैं।

मेघवाल प्रश्नकाल में इस सम्बन्ध में विधायकों की ओर से पूछे गये पूरक प्रश्नों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि खातेदारी अधिनियम की धारा 1952 के तहत सम्वत् 2002 में 2012 में जिस जाति के नाम खातेदारी में दर्ज है उसमें कोई बदलाव नहीं होगा।

उन्होंने बताया कि वर्ष 1932 के बाद 6 सितम्बर, 1950 को केन्द्र सरकार के गजट अधिसूचनाओं में भील जाति को सम्पूर्ण राज्य के लिए अनुसुचित जाति में शामिल किया गया, लेकिन उसके बाद 29 अक्टूबर, 1956 को पुनः संशोधन करते हुए भील /भील मीणा एवं मीणा को अजमेर, जिला सिरोही के आबूरोड़ एवं झालावाड़ जिले के कुछ क्षेत्र को छोडकर सम्पूर्ण राज्य के लिए अनुसूचित जनजाति में शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद जारी तीन अलग-अलग अधिसूचनाओं द्वारा भील /भील मीणा और मीणा जाति को सम्पूर्ण राज्य के लिए अनुसूचित जनजाति में माना गया। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध हुए संशोधनों के बाद अब भील को मीणा जाति में अथवा मीणा जाति को भील जाति में बदलने का राज्य सरकार के स्तर पर कोई प्रकरण विचाराधीन नहीं है और यदि ऎसा कोई प्रकरण आता है तो उसको केन्द्र सरकार को भेजा जायेगा।

इसमें पहले उन्होंने विधायक रामप्रसाद के पूरक प्रश्न के जवाब में स्पष्ट किया कि प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्र दक्षिण में रहने वाले भील सम्प्रदाय भील जनजाति को मीणा नहीं बनया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार के पास इस तरह के कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है क्योंकि भील एवं मीणा अलग-अलग जातियां है।